जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत पूरेडीह, बरियांवा गांव निवासी सुभाष चंद्र ओझा के तीन पुत्रों में मझले डॉ प्रभाष ओझा उम्र 34 वर्ष जंघई बाईपास पर एक डेंटिस्ट क्लिनिक खोलकर लोगों के दांतों का इलाज करते थे और प्रतिदिन जंघई से झूंसी बाइक से आवागमन करते थे। बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए परिवार झूंसी में रहने के लिए 20 दिन पूर्व गया था दो छोटे छोटे बेटे हैं बड़े बेटे का एडमिशन अभी कुछ दिन पहले झूंसी करवाया है। शुक्रवार शाम को प्रभाष जंघई से निकले और हंड़िया होते हुए झूंसी जा रहे थे कि जगतपुर रेलवे फाटक के पूर्व बैरंगिया नाला के पास किसी अज्ञात वाहन ने प्रभाष की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया प्रभाष ओझा काफी दूर तक सड़क पर घिसते हुए चले गए। सिर और शरीर लहुलुहान हो गया पुलिस और स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दिया और इलाज हेतु प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज के दौरान देर रात में प्रभाष की मौत हो गई। शव को पूरेडीह बरियांवा लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभाष के माता-पिता एवं पत्नी संध्या ओझा 30 वर्ष, बड़े बेटे ओम ओझा, छोटे बेटे शुभ ओझा 5 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। रोते-बिलखते परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह लाक्षागृह घाट पर किया इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।