जंघई। महादेव का पूजन अर्चन तो प्रतिदिन भक्तों द्वारा किया जाता है लेकिन इस समय सावन माह में पूरा देश शिव भक्ति में लीन है घरों एवं मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना जलाभिषेक रुद्राभिषेक का क्रम अनवरत चल रहा है। इसी क्रम में महादेव धाम राचनपुर बघेड़ी पड़ान गांव में भक्तों द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम आरती भजन कीर्तन एवं जलाभिषेक किया जा रहा है। सावन शिवरात्रि तेरस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। भक्तों ने महादेव का श्रृंगार करके दूध, दही, घी, शहद, फल, फूल, मिष्ठान, गंगाजल, रोरी, रक्षा, अक्षत, विल्व पत्र चढ़ाकर भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया। जिसमें भैरो नाथ पांडेय, पवन पांडेय, कुशल पांडेय, सुनील मिश्रा, आशीष पांडेय, गंगेश्वर शुक्ला, सोनू दुबे, गोपाल पांडेय, शरद पांडेय, जटा शंकर दुबे सहित सभी तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।