जंघई। चंपापुर प्रधान अनारा देवी के पति बृजबली यादव शनिवार शाम को पड़ोसी गांव राचनपुर, बघेड़ी में बोलबम भंडारे का प्रसाद खाने गये थे वहां से रात में लौटे और आराम करने लगे। रात में करीब 11 बजे उनको बेचैनी और उल्टी होने लगी परिवार के सदस्य जंघई इलाज के लिए लेकर गये जहां पर स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टर ने इलाज हेतु प्रयागराज भेज दिया। प्रयागराज में इलाज पूरी रात चला रविवार सुबह करीब 9 बजे बृजबली यादव की सांसें थम गई। रोते-बिलखते परिजन बृजबली यादव का शव घर लेकर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया सबका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बृजबली यादव की पत्नी प्रधान चंपापुर अनारा देवी, दोनों बेटे मनीष यादव, राजन यादव, तीनों नातियों और दो बहुओं का रो-रो कर बुरा हाल है। रोते-बिलखते परिजन बृजबली यादव का अंतिम संस्कार लाक्षागृह घाट पर किया जिसमें प्रधान गण, गांव के तमाम लोग एवं रिश्तेदार लोग मौजूद रहे।