जंघई। रस्तीपुर गांव के कांवरियों ने घर गांव के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और प्रयागराज गये, दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर गंगा स्नान पूजन अर्चन करते हुए कांवर लेकर पद यात्रा करते हुए शिवभक्तों ने इच्छापूर्ति शिव मंदिर एवं कालू महादेव मंदिर रस्तीपुर में जलाभिषेक किया। हर हर महादेव गाजे बाजे के साथ कांवरियों ने नाचते गाते झूमते कांवर यात्रा निकाली और महादेव मंदिर में पूजन अर्चन जलाभिषेक किया। महादेव का पूजन अर्चन तो प्रतिदिन भक्तों द्वारा किया जाता है लेकिन सावन माह में पूरा देश शिव भक्ति में लीन है घरों एवं मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना जलाभिषेक रुद्राभिषेक का क्रम अनवरत चल रहा है। कांवरियों में विकास सिंह, अतुल, अनुज, रवि, गौरव, विवेक, कुनाल चतुर्वेदी, आरजू, सुमित, तर्जन, शिवम, नितिन, हर्ष, रोशन सहित तमाम महादेव के भक्तों ने जलाभिषेक किया।