जंघई। रस्तीपुर गांव के कांवरियों ने घर गांव के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और प्रयागराज गये, दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर गंगा स्नान पूजन अर्चन करते हुए कांवर लेकर पद यात्रा करते हुए कुंदौरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। हर हर महादेव गाजे बाजे के साथ कांवरियों ने नाचते गाते झूमते कांवर यात्रा निकाली और महादेव मंदिर में पूजन अर्चन जलाभिषेक किया। महादेव का पूजन अर्चन तो प्रतिदिन भक्तों द्वारा किया जाता है लेकिन सावन माह में पूरा देश शिव भक्ति में लीन है घरों एवं मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना जलाभिषेक रुद्राभिषेक का क्रम अनवरत चल रहा है। इस अवसर पर सतीश पांडेय, प्रकाश कुमार दुबे, अवध नारायण उपाध्याय, महेंद्र शुक्ला, राजकुमार पांडेय, भानु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।