जंघई। प्राचीन श्री हरिहर धाम कुंदौरा मंदिर मे सावन मास के तीसरे सोमवार को हजारों भक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया एवं दूध, दही, शहद, गंगाजल, अक्षत, फूल, माला, प्रसाद आदि भोलेनाथ को अर्पित करके पुण्य लाभ की प्राप्ति किया भोर से जलाभिषेक का क्रम देर शाम तक चलता रहा। सरायममरेज एसएचओ योगेश प्रताप सिंह द्वारा मेले की सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया जिसमें उपनिरीक्षक गण, दर्जनों पुलिस के कांस्टेबल महिला कांस्टेबल, होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। मान्यता के अनुसार सावन माष के पुण्यकाल मे शिव की आराधना अत्यंत सुखदाई होता है महादेव क्षण मात्र मे जल चढ़ाने से प्रशन्न हो जाते है शिव की आराधना सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर चौकी प्रभारी जंघई संजय कुमार मौर्य, चौकी प्रभारी कुंदौरा प्रभु नारायण यादव, जवाहरलाल लाल गोंड अध्यक्ष, विजय बहादुर यादव प्रबंधक, सतेंद्र पांडेय संरक्षक, सुरेंद्र पांडेय मंटू, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, भोलानाथ यादव, आशाराम गोंड, रमन गोंड सहित तमाम लोग मौजूद रहे।