प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के बसना गांव निवासी किसान राम आधार यादव का बेटा महेंद्र कुमार यादव 39 इन दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सी आर पी एफ की 111 बटालियन में ड्यूटी कर रहे थे । वर्तमान समय में वह बारसूट नक्सल विरोधी प्रशिक्षण पर तैनात थे। शुक्रवार को  3 बजे दिन अचानक मौसम खराब होने की वजह से तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उक्त जवान महेन्द्र कुमार यादव की मौके पर मौत हो गई।उनके साथ एक अन्य जवान की भी मौत हो गयी।जिससे बटालियन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मृतक के घर पहुंची तो घर सहित गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी आरती यादव व दोनो बेटियां जान्हवी 12 वर्ष और आरोपी 10 वर्ष सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक का शव देर रात घर पहुंचने की सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित आस पास के लोगो की भीड़ के साथ आने जाने वालो का तांता लगा रहा।महेंद्र कुमार यादव ज्यादातर उनका बचपन उनके ननिहाल उतरांव के सिठौली गाँव के पूर्व प्रधान रमेश यादव जो मामा है के यहाँ बीता। भांजे की दर्दनाक मौत की खबर जब ननिहाल के लोगों को हुई तो यहाँ भी कोहराम मच गया। महेंद्र की पढ़ाई लिखाई ननिहाल में ही हुई थी।