धनूपुर।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोलहवें श्री गणपति पूजन समारोह का आयोजन गणपति कमेटी हनुमान मंदिर बनपुरवां, धनूपुर बाजार द्वारा धूमधाम से किया गया है। 7 सितंबर गणेश चतुर्थी को गाजे बाजे, ढोल नगाड़े, डीजे के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण से आचार्यों ने धनूपुर के राजा गणेश भगवान गजानन महाराज की स्थापना चंद्रयान -3 भव्य पंडाल में करवाई। कार्यक्रम में डायमंड स्टार हेमराज जादूगर कलकत्ता द्वारा रंगारंग झांकी एवं भजन की प्रस्तुति दी गई उपस्थित श्रोतागण मंत्र-मुग्ध हो गये।

पंडाल में भक्तों द्वारा सुबह शाम आरती, कीर्तन, भजन, प्रसाद का कार्यक्रम चल रहा है पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर है। विघ्नहर्ता को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 'गणपति बप्पा मोरया' का उद्घोष करते हुए भक्तों ने पुष्पांजलि, प्रसाद अर्पित करते हुए आरती किया एवं अपनी मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा उसके बाद भजन कीर्तन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।