जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत मझियारी ककरहिया गांव निवासी जवाहर लाल पटेल पुत्र हुबलाल पटेल एवं महेंद्र भारतीया निवासी सरायममरेज सोमवार को देर शाम में हीरो स्पलेंडर से वारी की तरफ आ रहे थे अचानक वारी से 200 मीटर पूर्व टर्न पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई और जवाहर लाल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई है महेंद्र भारतीया बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने परिजनों एवं पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंचे परिजन एवं पुलिस ने जवाहर लाल को इलाज हेतु सीएचसी प्रतापपुर लेकर गये जहां पर डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज हेतु जवाहर लाल पटेल को स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया जहां पर जवाहर लाल पटेल उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।