जंघई। सरायममरेज, शाहापुर निवासी मोहम्मद आरिज ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा पास करके अपने मां-बाप व गुरुओं का नाम रोशन किया है। परिवार में खुशी का माहौल है आसपास के लोगों एवं रिश्तेदारों ने आरिज को बधाई दिया है। आरिज ने नीट की परीक्षा पास होने का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। आरिज ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा उसी पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए लगन से पढ़ें और अपने माता-पिता व गुरुओं का कहना मानें, लक्ष्य वही होना चाहिए जिस पर आपका आकर्षण अधिक हो। आरिज के पिता डॉ वसी अहमद ने बताया कि अपने बेटे को लक्ष्य की तरफ हमेशा आकर्षित किया और दोस्त की तरह अपने साथ रखा जिससे इन्होंने नीट की परीक्षा पास करके हमारा नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुशीर अहमद, जुबेर एडवोकेट, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद अजेर, मोहम्मद नईम, मोहम्मद कैस, सैयद फैजान, मुकेश मिश्रा, जुबेर नेता, अनस प्रधान, तारीक एडवोकेट, वजीर, अशफाक कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।