जंघई। वृंदावन, भेलखा गांव निवासी आचार्य एवं शिक्षक पंडित विशंभर नाथ पांडेय गुरुजी के निधन पर परिजनों एवं क्षेत्रवासियों में शोक का माहौल है। गुरुजी बहुत सीधे, सरल, मिलनसार एवं उदार व्यक्तित्व के इंसान थे‌ और दर्जनों गांव में बहुत सम्मानित एवं पूज्य थे। उपस्थित लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। गरुण पांडेय, संदीप शुक्ला, रायसाहब पांडेय, नागेश्वर पांडेय, बबलू पांडेय, राम नयन पांडेय, रतन पांडेय, मुकेश तिवारी, बाबुल दुबे, डॉ परवेज अहमद, कोमल तिवारी, आशीष तिवारी भोगीपुर, गोला पांडेय, नीरज शुक्ला, नीरज तिवारी, रोहित सोनी, सूरज सोनी, अंशु सोनी, पंचू गुप्ता, रिंकू सिंह, घनश्याम मिश्रा, प्रमोद प्रधान अनुवां, प्रेम प्रधान, जसलोक, हरेंद्र दुबे, गणेश, नीरज गोंड, पवन गोंड, विक्रांत यादव, श्रीराम पाल, अमृत लाल गौतम, अशोक यादव, संतोष यादव, विजयी मिस्त्री आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।