धनूपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोलहवें श्री गणपति पूजन समारोह का आयोजन गणपति कमेटी हनुमान मंदिर बनपुरवां, धनूपुर में धूमधाम से किया गया है। मिशन चंद्रयान-3 के भव्य पंडाल में विराजमान गणेश भगवान की भव्य प्रतिमा का पूजन, अर्चन, आरती भक्तों द्वारा अनवरत किया जा रहा है जिससे धनूपुर बाजार भक्तिमय हो गया है। आरती के दौरान पंडाल सुगंधित हो उठा भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा है। घर में पधारो गजानंद जी, मेरे घर में पधारो गीत गूंज रहा है। 

पंडाल को भव्य गेट और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है भक्ति गीतों से वातावरण गूंज रहा है। गायक अतुल पांडेय बरना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें गणेश भगवान, देवी गीत एवं अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। ग्राम प्रधान बृजेश कुमार यादव द्वारा हनुमान मंदिर पर सोलर लाइट एवं इक्यावन सौ रुपए गणेश भगवान की पूजा अर्चना में सहयोग किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल मोदनवाल, शिवा मोदनवाल, नीरज गुप्ता, राजन गुप्ता, विक्की केशरी, बेचूराम केशरवानी, मथुरा गुप्ता, बबलू जायसवाल रामू स्वर्णकार, प्रमोद कुमार जायसवाल, धर्मेंद्र पांडेय, जोगी जायसवाल, अनिल मौर्य सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।