धनूपुर। श्री गणपति पूजन समारोह का आयोजन गणपति कमेटी हनुमान मंदिर बनपुरवां, धनूपुर में धूमधाम से किया गया मिशन चंद्रयान-3 के भव्य पंडाल में विराजमान गणेश भगवान का पूजन अर्चन एक सप्ताह किया गया। तत्पश्चात हवन आरती प्रसाद का वितरण कराया गया एक हफ्ते तक पूरा गांव भक्ति रस में सराबोर रहा विसर्जन के पूर्व रात्रि में वृंदावन से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दिया। शनिवार शाम को गणपति विसर्जन के पूर्व आचार्यों द्वारा विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा करवाई गई एवं शंख ध्वनि के बीच गणपति की आरती उतारकर जयकारों के साथ विसर्जन शोभायात्रा गाजे बाजे, ढोल नगाड़े, डीजे संग निकाली गई।

गणपति विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक हंडिया प्रशांत सिंह ने कहा कि गणेश भगवान गजानन महाराज का आशीर्वाद कृपा दृष्टि पूरे क्षेत्रवासियों पर बनी रहे यही मन में अभिलाषा है और गणेश भगवान से यही कामना कर रहा हूं। इस अवसर पर बृजेश यादव ग्राम प्रधान बनपुरवा, चंद्रकांत पांडेय प्रधान धनूपुर, मुन्ना पांडेय प्रधान, पंकज पांडेय प्रधान, गणपति कमेटी के अध्यक्ष राहुल मोदनवाल, नीरज गुप्ता, राजकुमार मोदनवाल, बृजेश केशरी, अनिल मौर्य, राजू गुप्ता, उमाकांत मौर्य, शिवशंकर मौर्य, शिवा मोदनवाल, धीरज गुप्ता, सृजन गुप्ता, विक्की केशरी, श्रीभगवान केशरी, धीरज, प्रदूम, सत्यम, बाबा, प्रदीप, कल्लू, मथुरा, राज जायसवाल, अंकित, सचिन, महेश, लड्डू, सांई राज सहित तमाम ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।