जंघई।विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा पुलिस चौकी जंघई एवं सरायममरेज थाना में रविवार को प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें कहा गया है कि जंघई बाबा नगर में प्रत्येक रविवार को सुबह में एक व्यक्ति बाहर से आकर यीशु दरबार लगाकर बाइबिल की किताब भोले भाले नागरिकों को देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन कर रहा है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कुछ असमाजिक तत्व भोले भाले हिंदू समाज के लोगों को लालच और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करा रहे हैं। आरोप है कि हर रविवार को जंघई बाजार बाबा नगर में सभा आयोजित की जाती है, जहां छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल होते हैं हिंदू विश्व परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को जंघई पुलिस के हवाले किया है। विश्व हिन्दू परिषद ने जंघई एवं सरायममरेज पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाए और धर्म परिवर्तन के प्रयासों को अविलंब रोका जाए और धर्म परिवर्तन कराने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कठोर कार्रवाई की जाए।