जंघई।सरायममरेज थानांतर्गत चकिया, नेदुला गांव निवासी बिजली मिस्त्री आशीष पाठक बबलू पुत्र छैल बिहारी पाठक उम्र लगभग 38 वर्ष सोमवार शाम को जलालपुर मुतफर्का गांव में ताराचंद यादव के यहां बिजली बनाने गये थे बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आ गये और तत्काल मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी जंघई को सूचना दिया तो मौके पर चौकी इंचार्ज जंघई संजय कुमार मौर्य हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव एवं हेड कांस्टेबल झारखंडे यादव, कांस्टेबल मनोज यादव मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया। अविवाहित मृतक बबलू पाठक बिजली मिस्त्री का कार्य करते थे इनके पिता मुंबई रहते हैं इस आकस्मिक घटना से परिजन एवं ग्रामीण हतप्रभ एवं दुखी हैं।