जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत सोरों, कटरा बाजार गांव निवासी व्यापारी राजेश केसरवानी 1 अक्टूबर को एक्सिस बैंक फूलपुर की शाखा में अपना पैसा निकालने गये थे, अपने गांव सोरों, शोभई पूरा निवासी एवं बैंक के उप प्रबंधक बलराम यादव के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे कि चेक इधर उधर हो गया चेक ढूंढने पर नहीं मिला और राजेश केसरवानी ने खाली चेक पर हस्ताक्षर भी कर दिया था लेकिन पूरा भरा नहीं था जिसका फायदा उठाकर उप प्रबंधक बलराम यादव ने खाली चेक में सात लाख तीस हजार रुपए भरकर निकाल लिया। राजेश केसरवानी के मोबाइल पर मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए उनका संदेह अपने गांव निवासी बैंक उप प्रबंधक बलराम यादव पर था इसकी सूचना राजेश ने अपने बच्चों को दिया और बच्चों ने सरायममरेज पुलिस को सूचना दिया तो सरायममरेज एसएचओ योगेश प्रताप सिंह एवं चौकी इंचार्ज जंघई संजय कुमार मौर्य दल बल के साथ 2 अक्टूबर को बलराम यादव को पकड़कर थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ किया तो बलराम यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार बलराम यादव पहले भी लोगों के साथ जालसाजी कर चुका है और गांव एवं क्षेत्र के भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाता है जिससे क्षेत्र के लोगों में बलराम यादव के प्रति आक्रोश व्याप्त है राजेश केसरवानी एवं क्षेत्र के लोगों ने सरायममरेज पुलिस से आग्रह किया कि बलराम यादव के प्रति कठोर कार्रवाई किया जाए अन्यथा यह क्षेत्र के लोगों से जालसाजी करता रहेगा।