जंघई।थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा सोरों से एक अभियुक्त गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 5 बोरी एवं 6 कार्टून में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पटाखा बरामद किया है।सरायममरेज एसएचओ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुझको सूचना मिली कि गनेश गुप्ता पुत्र सूर्यलाल गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सोरों बाजार थाना सरायममरेज पटाखों का अवैध कारोबार करता है तो मैंने एक टीम बनाकर उसके घर भेजा जहां 5 बोरी एवं 6 कार्टून मे भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक पटाखों के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सरायममरेज पर मु0अ0सं0-241/2024 धारा- 288 भा0न्या0सं0 व 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज जंघई संजय कुमार मौर्य, उ0नि0 प्रेमचन्द्र कन्नौजिया, प्रशि0म0उ0नि0 अराधना सिंह, प्रशि0म0उ0नि0 कुमकुम, का0 मनोज यादव, विजय लाल यादव, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल रहे।