प्रतापपुर। नव युवा दुर्गा पूजा समिति खानपुर डांडी पटेल नगर, उग्रसेनपुर में शारदीय नवरात्रि पर बुधवार को आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा मां, गणेश लक्ष्मी, कार्तिकेय सरस्वती प्रतिमा एवं कलश की स्थापना करवाई गई भक्तों ने बड़ी संख्या में प्रथम दिवस मां शैलपुत्री का पूजन अर्चन किया इस अवसर पर भक्तों ने आरती, देवी गीत आदि प्रस्तुत किया। शारदीय नवरात्रि में माता रानी के पंडाल में फूलों पत्तों एवं रंग-बिरंगे झालरों से विशेष सजावट की गई है। भक्तों ने मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना आरती एवं प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, रमेश, बाबा प्रसाद, बृजराज, अजय, शिवकुमार, राम कृपाल, सतीश, सूबेदार, जगत, राजू, उदय, राकेश, शैलेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।