गोपीगंज (भदोही) ईद मिलादुन नबी व जुलूसे मोहम्मदी सल्लाह अलैह वसल्लम को लेकर बुधवार को जामा मस्जिद गोपीगंज में मुफ्ती, मौलाना ,पेश इमाम व प्रबधको की बैठक आयोजित की गई | मुफ्ती मौलाना मुख्तार व पेश इमाम जामा मस्जिद अनीसुल कादरी की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे विचार विमर्श किया गया |आम राय से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार और न्यायालय के आदेश का प्रत्येक दशा मे पालन करना हम सब का परम कर्तव्य है| 10 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी जुलूसे मोहम्मदी मे डीजे के साथ शामिल न होने का आह्वान करते हुए सभी अंजुमन व कमेटी के लोगों को हिदायत दी गई |कहा की कमेटी के लोग शांति पूर्वक माहौल मे दरुदे पाक पढते हुए जुलूस लेकर दो बजे तक जामा मस्जिद पहुंच जाएं| कहा की सवा दो बजे परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी|जुलूस परचम कुशाई के बाद आगे बढ़ा दिया जाएगा और पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद पुनः जामा मस्जिद पर पहुंचकर खत्म होगा| बैठक मे मोहम्मद हसनैन, उमर साहब, मौलाना मुख्तार रिजवी ,(दारुल उलूम), हाफिज अनीसुल कादरी, मौलाना सजात अली, मुफ्ती नूरूल उला, मौलाना अवैस, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना अकमल नूरी, हाजी बल्ला, माबूद खाँ, सरवर खां, हाफिज अवैश, अन्नू ,मौलाना, वसीउल्लाह, हाजी तैयब ,हाजी इस्लाम, सरताज चिश्ती आदि लोग मौजूद रहे |