जंघई।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण चेतना समिति बजती, नेदुला द्वारा कृष्ण लीला का मंचन का शुभारंभ रविवार को किया गया। रविवार को कंसजनम और देवकी विवाह, सोमवार कंस नारद संवाद से लेकर बलराम जन्म एवं कृष्णा जन्म पूतना उद्धार तक, मंगलवार को तिरणावत उद्धार शंकरजी कृष्ण मिलन कृष्ण बलराम नाम करण  सकटा सुर उद्धार नलकुवर मणि ग्रीवा उद्धार वत्सासुर उद्धार वकासुर उद्धार राधा कृष्णा मिलन, बुधवार को श्रीदामा, मनसूखा कृष्णा संवाद ब्रम्हा का भ्रम दुर करना कलिया मर्दन बांसुरी चोरी चीर हरण गोवर्धन पूजा तक, गुरुवार को कंस आक्रूर संवाद कृष्ण बलराम नंद का माथुरा जाना कंस वध देवकी वासुदेव को कारागास से मुक्ति उग्रसेन को कारागास के बंधन से  मुक्ति उग्रसेन गद्दी तक का मंचन किया जाएगा। यह जानकारी समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र यादव कोटेदार एवं निर्देशक रामहित यादव ने दिया है