जंघई।पांडेयपुर गांव में मुख्य यजमान ओमप्रकाश पांडेय के निवास पर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में प्रथम दिवस सोमवार को कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, देव पूजन एवं भागवत महात्म्य प्रसंग को कथा व्यास राघवेंद्र आचार्य महाराज श्रीधाम वृंदावन ने सुनाया। महाराज ने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए।भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को महाराज ने शुकदेवागमन, कपिल देवहूति संवाद, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र आदि प्रसंगों पर कहा कि भगवान नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है और भजन कीर्तन करने से, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने एवं अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया, कथा के पश्चात आरती प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीनाथ पांडेय राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक, रामचंद्र पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, शेषमणि पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, सुरेश पांडेय शिक्षक, शिवप्रकाश पांडेय, राम प्रकाश पांडेय, राजेश पांडेय, बृजेश पांडेय, प्रधान भानीपुर सौरभ पांडेय, जयनाथ पांडेय, मनोज मिश्रा, पंडित रविराज तिवारी, तबला वादक शैलेश दुबे, संदीप सुहाना, अजय, प्रधान प्रतिनिधि भानीपुर राकेश पांडेय, धनराज विश्वकर्मा, मनीष पांडेय, आदर्श पांडेय, अजय, अभय, सौरभ, सूरज सहित तमाम श्रोतागण मौजूद रहे।