जंघई।श्री कृष्ण चेतना समिति बजती, नेदुला गांव में चल रही कृष्ण लीला मंचन में तीसरे दिन मंगलवार रात्रि में तिरणावत उद्धार, शंकरजी कृष्ण मिलन, कृष्ण बलराम नाम करण, सकटा सुर उद्धार, नल कुवर मणि, ग्रीवा उद्धार, वत्सासुर उद्धार, वकासुर उद्धार एवं राधा कृष्ण मिलन का मंचन किया गया। कृष्ण लीला मंचन देखने प्रतापपुर विधायक विजमा यादव भी पहुंचीं और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से हम लोगों को मार्गदर्शन एवं जीवन जीने सार्थकता प्राप्त होती है। हम लोगों को ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा भाव से समाज के प्रति समर्पित रहना चाहिए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र यादव कोटेदार, समिति निर्देशक रामहित यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राजकुमार यादव कोटेदार, अनुग्रह नारायण सिंह यादव, बलराम यादव प्रधान बजती, घनश्याम यादव, गुलाब यादव, लालता प्रसाद यादव नेता, लालता प्रसाद मैनेजर, धर्मराज यादव डीआर, विजय यादव, राहुल यादव नेता, पुष्पेंद्र यादव, उमेश यादव गोरे, मुलायम यादव सिंगर, अवनीश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।