जंघई। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आजाद अभिनय नाट्य कला समिति चनेथू भगवानपुर में तीन दिवसीय नाटक का मंचन किया गया। जिसमें भक्त प्रहलाद, राख बने अंगारे और शनिवार रात्रि में आंसू और राइफल नाटक का मंचन किया गया। नाटक मंचन देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचे और नाटक देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गये। इस अवसर पर इंद्रजीत यादव, श्रीकांत यादव, राज यादव, बृजलाल यादव, संतोष यादव, बच्ची प्रजापति, दिव्यम यादव, बलदेव प्रजापति, विकास यादव, हवलदार यादव, जज्जे यादव, दिनेश प्रजापति, बब्बू यादव, राजा तिवारी, रवि उपाध्याय, नाटे यादव, कल्लू यादव, सूरज यादव, संजय यादव, तूफानी प्रजापति, विराट यादव, डब्बू यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।