जंघई।नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में सोमवार को प्रबंध समिति की एक बैठक हुई जिसमें डॉ नीरज को महाविद्यालय का प्राचार्य बनाया गया। प्रबंध समिति की बैठक के उपरांत प्रबंधक परशुराम त्रिपाठी ने बीएड विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज को महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर नियुक्त किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डॉ नीरज ने सोमवार को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्यों में राम भास्कर तिवारी, सुरेश पांडेय, कपिल देव तिवारी, बाबुल नाथ, भगौती प्रसाद यादव एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो रवि मिश्र, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गंगेश दीक्षित, डॉ बृजेश यादव, डॉ ओम प्रकाश मिश्र, डॉ ज्ञानप्रकाश द्विवेदी,  डॉ अरविंद राय एवं अन्य सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने माला पहना कर नए प्राचार्य का स्वागत किया।