जंघई।राचनपुर, बघेड़ी गांव निवासी स्व. लल्लन प्रसाद शुक्ला एवं उर्मिला शुक्ला के द्वितीय पुत्र इंस्पेक्टर श्याम शुक्ला को सेक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर का प्रभारी निरीक्षक कोतवाल बनाया गया है। परिजनों एवं क्षेत्रवासियों तथा रिश्तेदारों ने श्याम बाबू को बधाई देते हुए दीर्घकालीन एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामना प्रेषित किया है। श्याम बाबू शुक्ला का पूरा परिवार शिक्षित एवं संभ्रांत सभ्य एवं शिष्ट तथा मानिंद है। इनके पिता स्वर्गीय लल्लन प्रसाद शुक्ला मुंबई नगर निगम में थे, जबकि बड़े भाई सुभाष चंद्र शुक्ला ईएमआरएस जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विद्यालय महबूबनगर, हैदराबाद में प्राचार्य पद पर हैं। तीसरे छोटे भाई शरद शुक्ला टीजीटी सामाजिक विज्ञान केंद्रीय विद्यालय संगठन पोस्टिंग केंद्रीय विद्यालय 2 बरेली कैंट में कार्यरत हैं।जबकि श्याम शुक्ला के सबसे छोटे भाई की पत्नी स्तुति शरद शुक्ला सहायक विकास अधिकारी सहकारिता उत्तर प्रदेश सरकार विकास भवन जनपद बरेली में कार्यरत हैं। श्याम बाबू शुक्ला के भतीजे अभिनव शुक्ला प्राथमिक शिक्षक, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद खुर्जा बुलंदशहर में कार्यरत हैं। श्याम शुक्ला के कोतवाल बनने पर बघेड़ी गांव निवासी सरोज दुबे, हरिओम पांडेय, राधेश्याम पांडेय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, लालजी मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, अशोक मिश्रा, गोपाल पांडेय, इंद्रमणि पांडेय, राजकुमार दुबे, लाल प्रताप गुप्ता एवं समाजसेवी बाबा तिवारी सहित तमाम लोगों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।