जंघई।नव नियुक्त प्राचार्य नागरिक पीजी कॉलेज जंघई डॉ नीरज द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बैठक में सभी से महाविद्यालय को सुचारू रूप से चलाने हेतु विचार विमर्श करते हुए सहयोग मांगा एवं अपने विचारों को रखते हुए कहा कि अपने पद के नैतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं व्यवहारिक तथा मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाते हुए पठन पाठन हेतु विशेष ध्यान दिया जाएगा और छात्र छात्राओं का शैक्षणिक विकास करते हुए पूरी ऊर्जा से हम सभी लोग आपसी सहयोग से महाविद्यालय को प्रगति पथ पर आगे ले जाएंगे। 

प्रबंधक पंडित परशुराम त्रिपाठी के निर्देशानुसार महाविद्यालय को नयी ऊंचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता प्राचार्य ने व्यक्त किया।वहीं शनिवार को इंडियन इंग्लिश कान्वेंट स्कूल दसवंतपुर वीरमपुर, भदोही के प्रबंधक दिनेश कुमार बिंद एवं नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई के प्राचार्य डॉ नीरज के बीच इस बात की सहमति बनी है कि शिक्षण प्रशिक्षण हेतु छात्राध्यापक उक्त विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उक्त क्रम में दिनेश कुमार ने बताया कि बीएड की उपाधि एवं आवश्यक अहर्ता प्राप्त करने के बाद शिक्षक के पद पर नियुक्ति भी प्राप्त कर सकते हैं दोनों संस्थान परस्पर सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष और शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गंगेश दीक्षित, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ अश्वनी कुमार मिश्र एवं नीरज उपस्थित रहे।