जंघई।नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई में बीए, बीएससी, एमए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र छात्राओं की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो गई। प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष डॉ नीरज ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का संचालन परीक्षा विभाग द्वारा शत प्रतिशत नकल विहीन कराई जा रही है। किसी भी छात्र, छात्रा को नकल करने की इजाजत नहीं है जो भी नकल करते हुए पकड़ा जाएगा तत्काल उसको अनुचित साधन का प्रयोग करने का दंड मिलेगा। परीक्षा में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूरी उर्जा से सहयोग में लगे हुए हैं।
गुरुवार को तृतीय पाली की परीक्षा में प्रोफेसर रवि मिश्रा, डॉ बृजेश यादव, डॉ मुकेश सिंह, डॉ ओमप्रकाश मिश्रा, डॉ गंगेश दीक्षित, डॉ ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, डॉ अरविंद राय, डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ पवन कुमार दुबे, डॉ आयुषी मौर्य, डॉ सुनील कनौजिया, ज्ञान प्रकाश ओझा, कृष्णराज शुक्ला, लालचंद्र सहित तमाम कर्मचारियों ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सहयोग किया।