जम्मू में सेना शिविर पर आतंकी हमला, चार घायल* जम्मू, 10 फरवरी। जम्मू के बाहरी इलाके सुंजुवां ब्रिगेड स्थित सेना शिविर पर आज सुबह आतंकवादियों के एक समूह के हमले में चार लोग घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया,“सेना शिविर में चार से पांच आतंकवादी अचानक घुस गये। ” इस हमले में सेना के दो जवान, एक जूनियर कमांडिंग अधिकारी और उनकी बेटी घायल हो गयीं। जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जमवाल ने बताया कि हमला सुबह 4.55 बजे हुआ। उस वक्त संतरी में कुछ संदिग्ध हरकतें दिखीं। जिसके बाद संतरी बंकर पर फायरिंग की गई। हमारी ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। हमले में कितने आतंकवादी शामिल हैं अभी तक ये पता नहीं चल पाया है। आईजीपी ने बताया कि इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं जिसमें एक हवलदार और उनकी बेटी शामिल हैं। उधर सैन्य कैंप से अभी भी फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। कैंप के पास 500 मीटर के दायरे में मौजूद सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।