धनूपुर(प्रयागराज)।सर्वधर्म समन्वय समिति द्वारा संचालित प्राचीन श्री हरिहर धाम कुंदौरा धाम हरीपुर मर्रो मे सावन मास के प्रथम सोमवार एवं पुर्णिमा के अवसर पर हजारों भक्तों ने भगवान शिव को दूध, दही,घी, अक्षत, बेलपत्र, प्रसाद गंगाजल आदि से जलाभिषेक किया और पुण्य लाभ की प्राप्ति की।भोर से जलाभिषेक का क्रम दिनभर चलता रहा जिसमें महिलायें बच्चे पुरुषों ने जलाभिषेक किया इस अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैरिकेटिंग, चेकपोस्ट का इंतजाम सीओ हंडिया माजिद अली, सरायममरेज एसओ पंकज तिवारी द्वारा किया गया था। एसआई परलोक चौधरी सहित तमाम महिला पुरुष पुलिस कर्मी, होमगार्ड एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल गौड़, प्रबंधक विजय बहादुर यादव, सुरेंद्र नाथ पांडेय, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, आशाराम गौड़, कलंदर पांडेय, गिल्लू प्रधान, सतेन्द्र पांडेय, राकेश प्रधान, आलोक सिंह प्रधान, अमित पांडेय पूर्व प्रधान, प्रहलाद प्रजापति, रमन गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्ष जवाहर लाल गौड़ के अनुसार सावन माष के पुण्यकाल मे शिव की आराधना अत्यंत सुखदाई होता है देवो के देव महादेव तो अवघढ़दानी है क्षण मात्र मे जल चढ़ाने से प्रशन्न हो जाते है शिव की आराधना सभी को करना चाहिए।