??जय श्री परशुराम ?? *********जय श्री राम********* ??श्री गुरूजी पंचांग?? ?? *अथ पंचांगम्*?? *********llसुप्रभात ll******** ???????? *दिनाँक -: 19/08/2019,शुक्रवार* द्वितीया, कृष्ण पक्ष श्रावण """""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल) तिथि-----------द्वितीया06:55:04 तक पक्ष-----------------------------कृष्ण नक्षत्र------------धनिष्ठा28:24:42 योग----------आयुष्मान29:18:16 करण--------------गरज06:55:03 करण-----------वाणिज20:02:51 वार---------------------------शुक्रवार माह---------------------------श्रावण चन्द्र राशि--------मकर 14:57:38 चन्द्र राशि----------------------कुम्भ सूर्य राशि------------------------कर्क रितु------------------------------वर्षा आयन-------------------दक्षिणायण संवत्सर----------------------विकारी संवत्सर (उत्तर)-----------परिधावी विक्रम संवत-----------------2076 विक्रम संवत (कर्तक)------2075 शाका संवत------------------1941 वाराणसी सूर्योदय-----------------05:36:35 सूर्यास्त----------------- 19:14:10 दिन काल---------------13:37:35 रात्री काल-------------- 10:22:55 चंद्रास्त------------------07:30:15 चंद्रोदय----------------- 21:06:29 लग्न---- कर्क 1°57' , 91°57' सूर्य नक्षत्र--------------------पुनर्वसु चन्द्र नक्षत्र--------------------धनिष्ठा नक्षत्र पाया---------------------ताम्र *??? पद, चरण ???* गा----धनिष्ठा 08:15:13 गी----धनिष्ठा 14:57:38 गु----धनिष्ठा 21:40:51 गे----धनिष्ठा 28:24:42 *??? ग्रह गोचर ???* ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद ======================= सूर्य=कर्क 01°52 'पुनर्वसु , 4 ही चन्द्र =मकर 25°23' धनिष्ठा' 1 गा बुध=कर्क 06°40 ' पुष्य' 1 हु शुक्र= मिथुन 24° 10, पुनर्वसु 2 को मंगल=कर्क 16°38 'आश्लेषा' 1 डी गुरु=वृश्चिक 21°21 ' ज्येष्ठा , 2 या शनि=धनु 23°33' पू oषा o ' 4 ढा राहू=मिथुन 23°02 ' पुनर्वसु , 2 को केतु=धनु 23 ° 02' पूo षाo, 4 ढा *???शुभा$शुभ मुहूर्त???* राहू काल 10:43 - 12:25अशुभ यम घंटा 15:50 - 17:32अशुभ गुली काल 07:19 - 09:01अशुभ अभिजित 11:58 -12:53शुभ दूर मुहूर्त 08:20 - 09:15अशुभ दूर मुहूर्त 12:53 - 13:47अशुभ ?पंचक14:58 - अहोरात्रअशुभ ?चोघडिया, दिन चर 05:37 - 07:19शुभ लाभ 07:19 - 09:01शुभ अमृत 09:01 - 10:43शुभ काल 10:43 - 12:25अशुभ शुभ 12:25 - 14:08शुभ रोग 14:08 - 15:50अशुभ उद्वेग 15:50 - 17:32अशुभ चर 17:32 - 19:14शुभ ?चोघडिया, रात रोग 19:14 - 20:32अशुभ काल 20:32 - 21:50अशुभ लाभ 21:50 - 23:08शुभ उद्वेग 23:08 - 24:26*अशुभ शुभ 24:26* - 25:44*शुभ अमृत 25:44* - 27:01*शुभ चर 27:01* - 28:19*शुभ रोग 28:19* - 29:37*अशुभ ?होरा, दिन शुक्र 05:37 - 06:45 बुध 06:45 - 07:53 चन्द्र 07:53 - 09:01 शनि 09:01 - 10:09 बृहस्पति 10:09 - 11:17 मंगल 11:17 - 12:25 सूर्य 12:25 - 13:34 शुक्र 13:34 - 14:42 बुध 14:42 - 15:50 चन्द्र 15:50 - 16:58 शनि 16:58 - 18:06 बृहस्पति 18:06 - 19:14 ?होरा, रात मंगल 19:14 - 20:06 सूर्य 20:06 - 20:58 शुक्र 20:58 - 21:50 बुध 21:50 - 22:42 चन्द्र 22:42 - 23:34 शनि 23:34 - 24:26 बृहस्पति 24:26* - 25:18 मंगल 25:18* - 26:09 सूर्य 26:09* - 27:01 शुक्र 27:01* - 27:53 बुध 27:53* - 28:45 चन्द्र 28:45* - 29:37 *?दिशा शूल ज्ञान---------------पश्चिम* परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l इस मंत्र का उच्चारण करें-: *शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l* *भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll* *? अग्नि वास ज्ञान -:* *यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,* *चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।* *दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,* *नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्* *नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।* 15 + 2 + 6 + 1 = 24 ÷ 4 = 0 शेष पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l *? शिव वास एवं फल -:* 17 + 17 + 5 = 39 ÷ 7 = 4 शेष सभायां = सन्ताप कारक *?भद्रा वास एवं फल -:* *स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।* *मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।* रात्रि 20:03 से प्रारम्भ मृत्यु लोक = सर्वकार्य विनाशिनी *?? विशेष जानकारी ??* * पंचक प्रारम्भ 14:58 से *??? शुभ विचार ???* द्वाविमौ पुरुषौ राजन स्वर्गस्योपरि तिष्ठत: । प्रभुश्च क्षमया युक्तो दरिद्रश्च प्रदानवान्।। ।। वि o नी o।। विदुर धृतराष्ट्र से कहते हैं : राजन ! ये दो प्रकार के पुरुष स्वर्ग के भी ऊपर स्थान पाते हैं – शक्तिशाली होने पर भी क्षमा करने वाला और निर्धन होने पर भी दान देनेवाला । *??? सुभाषितानि ???* गीता -: विश्वरूपदर्शनयोग अo-11 किरीटिनं गदिनं चक्रिणं च तेजोराशिं सर्वतो दीप्तिमन्तम्‌ ।, पश्यामि त्वां दुर्निरीक्ष्यं समन्ताद्दीप्तानलार्कद्युतिमप्रमेयम्‌ ॥, आपको मैं मुकुटयुक्त, गदायुक्त और चक्रयुक्त तथा सब ओर से प्रकाशमान तेज के पुंज, प्रज्वलित अग्नि और सूर्य के सदृश ज्योतियुक्त, कठिनता से देखे जाने योग्य और सब ओर से अप्रमेयस्वरूप देखता हूँ॥,17॥, *?? दैनिक राशिफल ??* देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके। नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।। विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे। जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।। ?मेष आज का दिन सामान्य है। मन में अस्थिरता रहेगी एवं तनाव बना रहेगा। निर्णय लेने में कठिनाई उत्पन्न होगी। भाइयों से विवाद हो सकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संतान का स्वभाव वर्तमान में ज़िद वाला है। अतः संतान के व्यवहार को परखें एवं नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से संतुलित व्यवहार रखें, विवाद हो सकता है। ?वृष आज का दिन शुभ है। मन में प्रसन्नता रहेगी। दिमाग सक्रिय रहेगा एवं मन में स्फूर्ति रहेगी। भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में सम्मान बढ़ेगा। संतान के लिए दिन अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। ससुराल में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है। कार्यक्षेत्र में मजबूती प्राप्त होगी। आय के साधन बढ़ेंगे। ?मिथुन आज का दिन शुभ नहीं है। मन में अस्थिरता बनी रहेगी। निर्णय लेने में कठिनाई आएगी। परिवार में विवाद की स्थिति बन सकती है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पेट संबंधी विकार हो सकता है। जीवनसाथी के वर्तमान में ग्रह प्रभावशाली है। अतः आपस में सामंजस्य बनाकर रखें नहीं तो विवाद हो सकता है। वाहन आदि सावधानी से चलाएं, दुर्घटना के योग बनते हैं। ?कर्क आज का दिन शुभ है। मन में प्रसन्नता बनी रहेगी एवं आत्मविश्वास बना रहेगा। संतान का भाग्य प्रभावशाली है संतान पक्ष से संबंधित कार्य होंगे। संतान को अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी। परिवार को सहयोग प्राप्त होगा। जीवन साथी से आनंद पूर्ण व्यवहार बनेगा। पारिवारिक वातावरण खुशहाल होगा। आय के साधन मजबूत होंगे एवं रुके हुए कार्य संपन्न होंगे। ?सिंह आज का दिन सामान्य है। मन में अस्थिरता बनी रहेगी। कार्य करने की क्षमता में कमी होगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, माता को पेट संबंधी विकार हो सकता है। हर क्षेत्र में अस्थिरता रहेगी। शत्रुओं से परेशान हो जाएंगे। कानूनी मामलों को लेकर कठिनाई होगी। स्थायी संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। परिवार में सामंजस्य बनाए रखें। भाइयों से विवाद हो सकता है। ?कन्या आज का दिन शुभ है। मन प्रसन्न रहेगा एवं आत्मविश्वास बना रहेगा। दिमाग सक्रिय रहेगा। शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी। छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य में आराम मिलेगा। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी। धन की स्थिति मजबूत होगी। ⚖तुला आज का दिन शुभ नहीं है। मन में स्थिरता बनी रहेगी एवं आत्मविश्वास की कमी महसूस करेंगे। निर्णय लेने की क्षमता में कमी आएगी। परिवार में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है। भाइयों से कम सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में वैचारिक मतभेद बनेंगे। अपने व्यवहार पर संयम रखें नहीं तो विवाद हो सकता है। माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। संतान से वैचारिक मतभेद रहेंगे। ?वृश्चिक आज का दिन शुभ है। मन में भरपूर आत्मविश्वास रहेगा। कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी एवं सभी कार्यों में सही निर्णय ले पाएंगे। आपका भाग्य आपका संपूर्ण साथ देगा। परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा। बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। माता के आशीर्वाद से धन संबंधी कार्य पूर्ण होंगे। संतान पक्ष की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होगे। संतान की सफलता से प्रसन्नता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में मजबूती आएगी। ?धनु आज का दिन सामान्य रहेगा। मन में किसी भी कार्य को लेकर किसी प्रकार की विशेष रुचि नहीं है। परिवार में सामान्य वातावरण रहेगा। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संतान पक्ष के विचारों को समझें नहीं तो विवाद हो सकता है। आपके स्वास्थ्य में भी गड़बड़ हो सकती है। ?मकर आज का दिन शुभ है। मन में प्रसन्नता रहेगी एवं दिमाग सक्रिय रहेगा। कार्य करने में भी रुचि रहेगी। माता का भाग्य अभी बहुत प्रभावशाली है। माता के आशीर्वाद से आप के कार्य संपन्न होंगे। ससुराल पक्ष से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य आपका अनुकूल रहेगा। रुके हुए कार्य बनेंगे। कार्य क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा एवं आय के साधन मजबूत होंगे। व्यावसायिक यात्रा होने के योग हैं। ?कुंभ आज का दिन अनुकूल नहीं है। मन में तनाव रहेगा एवं कार्य करने में रुचि उत्पन्न नहीं होगी। निर्णय लेने में असमंजस बना रहेगा। संतान का भाग्य वर्तमान में बहुत प्रभावशाली है। संतान आपको किसी भी समस्या के लिए सही सलाह दे सकते हैं। संतान की बातों को ध्यान से सुनें, आपको लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के ग्रह अभी वर्तमान में प्रभावशाली है। जीवनसाथी से सलाह अवश्य करें। ?मीन आज का दिन बहुत शुभ है। मन में उत्साह बना रहेगा। माता के ग्रह वर्तमान में बहुत प्रभावशाली है। माता के आशीर्वाद से आप के कार्य संपन्न होंगे। संतान के लिए भी समय अनुकूल है। संतान पक्ष से जुड़े सभी कार्य होंगे। आप अपने ह्रदय का ध्यान रखें, हार्ट से संबंधित परेशानी भी हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। पुराने रुके हुए कार्य संपन्न होंगे। धन को एकत्रित कर पाएंगे। ?आपका दिन मंगलमय हो? ????????