हंडिया ( प्रयागराज ) योगी सरकार भले ही महिला सुरक्षा को लेकर भले ही गंभीर हो लेकिन हंडिया पुलिस योगी सरकार के महिला सुरक्षा के दावे का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है । हंडिया पुलिस के कारनामों से तो प्रतीत होता है कि बलात्कारियों को हंडिया पुलिस का संरक्षण भी प्राप्त है । बलात्कार पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बेलहा सिंघामऊ गांव निवासी रेखा पत्नी श्री राम फेर के घर में घुसकर लगातार तीन माह से बलात्कार कर रहे लोगों पर महिला आयोग और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश हंडिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । लेकिन हंडिया पुलिस पर पीड़िता को अब भी भरोसा नहीं है। पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि गांव के ही राम कैलाश त्रिपाठी शुभम विशाल सूरज अमित दबंग और अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं कमजोर और असहाय जानकर 18 मार्च को रात 8 बजे असलहे के दम पर मेरे साथ बलात्कार किया और मुंह खोलने पर मेरे पति और पुत्र को जान से मारने की धमकी दिए मैंने डरमस पुलिस को सूचना नहीं दिया और न ही परिवार के अन्य सदस्यों को बताया 1 मई को दोबारा हमें घर में अकेला देख उक्त आरोपी हमारे घर में घुस आए और तमंचा दिखाकर जबरन बलात्कार किया तथा मुंह खोलने पर मेरी लड़की और पति को जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए पीड़िता ने बताया कि मनोबल बढ़ता देख कर मैं ने गांव के ही 2 लोगों से जब मैंने आप बीती बताया तो उक्त लोगों ने घर में घुसकर मुझे मारा पीटा मेरी आवाज सुनकर गांव के लोग जब एकजुट होने लगे तो वह लोग भाग गए लगातार शिकायत के बावजूद हंडिया पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तब मैंने महिला आयोग को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज कि यहां शिकायत दर्ज कराया महिला ��