धनूपुर (प्रयागराज) : सर्व शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दत्तेपुर के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांव में भ्रमण कर लोगों में शिक्षा की अलख जगाई और सरकारी स्कूलों में नामांकन को प्रेरित किया। कहा सरकार की मंशा है कि शत प्रतिशत बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया जाए। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। परिषदीय विद्यालयों में मुफ्त किताबें, ड्रेस जूते और गरमा गरम भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह सुविधा निजी विद्यालयों में सुलभ नहीं है। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। उनके हाथों में तख्तियां थी जिनपर जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए थे। बच्चों ने नारेबाजी की और आमजन का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक वीरेंद्र जौहरी, कमलेश यादव, कंचन केशरवानी, सुषमा मौर्य, ऊषा देवी, निर्मल सहित अभिभावक व छात्र मौजूद रहे।