प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 26.07.2019 थाना जेठवारा प्रतापगढ़। *✍✍पत्रकार अतुल यादव की रिपोर्ट--* अवैध असलहे बनाकर व्यापार करने वाले गिरोह व फैक्ट्री का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार *10 अदद तमंचा, 01 रिवाल्वर, 15 कारतूस, 03 नाल, शस्त्र बनाने के उपरकरण, 02 अदद चोरी की मोटर साइकिलें व अवैध शस्त्र बिक्री के 4200/-रु0 नगद बरामद* पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 25.07.2019 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना जेठवारा पुलिस को अवैध असलहे बनाकर व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 10 अदद तमंचा, 01 रिवाल्वर, 15 कारतूस, 03 नाल, शस्त्र बनाने के उपरकरण, 02 अदद चोरी की मोटर साइकिलें व अवैध शस्त्र बिक्री के 4200/-रु0 नगद के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-* 01. फईम पुत्र अनीस नि0 हबीब नगर, भावनपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 02. मो0 सराफत पुत्र मो0 आजम नि0 गोपालगंज, भावनपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 03. आजम पुत्र निजाम नि0 फशियालगढ़, भावनपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 04. मो0 इसरार पुत्र स्व0 मो0 यूनुस नि0 खटवारा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 05. सईद पुत्र स्व0 लतीफ नि0 भावनपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। *बरामदगीः-* 01. 05 अदद तमन्चा 315 बोर (चालू हालत में)। 02. 01 अदद तमन्चा 12 बोर (चालू हालत में)। 03. 01 अदद देशी रिवाल्वर ( बिगड़ी हुई)। 04. 01 अदद तमन्चा 315 बोर (अर्धनिर्मित)। 05. 03 अदद तमन्चा 12 बोर(अर्धनिर्मित)। 06. 15 अदद कारतूस (11 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद मिस कारतूस 12 बोर।) 07. 02 अदद नाल 12 बोर व 01 अदद नाल 315 बोर। 08. 4,200/- रू0 नकद (अवैध शस्त्र बिक्री का) 09. 02 अदद हाथ से चलाने वाली ड्रिल मशीन, 04 अदद प्लास, 01 सिकन्जा, 01 अदद आरी, 02 अदद हथौड़ा, 04 अदद छोटी-बड़ी रेती, 01 अदद कटर आदि असलहा बनाने के उपकरण। 10. 02 अदद चोरी की मोटर साईकिल जिस पर गलत नं0 अंकित। ( 01. बजाज पल्सर रंग काला नं0 यूपी 72 एके 7242, 02. हीरो होण्डा सीडी डाॅन नं0 यूपी 72 एन 7228।) *गिरफ्तारी का समय व स्थान:-* द0 25.07.2019 / 18:30 बजे, खटवारा लोनी नदी पुल थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 25.07.2019 को समय करीब 18ः20 बजे थाना जेठवारा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित/वारन्टी/वाहन चेकिंग में थानाक्षेत्र जेठवारा के खटवारा लोनी नदी पुल पर मौजूद थे, तभी डेरवां की तरफ से 02 मोटर साइकिलें जिन पर 02-02 व्यक्ति सवार थे, तेज गति से आती दिखायी दीं जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का ईशारा किया गया, इस पर वे दोनों मोटर साइकिलें चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूर पहले ही रुककर वापस पीछे मुड़कर भागना चाहे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा अपराधी होने के संदेह पर घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः फईम, मो0 सराफत, आजम व मो0 इसरार बताया। चारो अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल, 03 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद तमन्चा 12 बोर तथा 06 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। *पूछतांछ का विवरण-* गिरफ्तार चारो अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ में बताया कि हम लोग असलहा बनाकर बेचने का काम करते हैं तथा हमारा एक और साथी सईद है जो भावनपुर के एक खण्डर में असलहा बनाता है सम्भवतः इस समय भी असलहा बना रहा होगा (अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा भावनपुर के खण्डहर की घेराबन्दी कर दबिश दी गयी तो अभियुक्त सईद को असलहा बनाते हुये गिरफ्तार किया गया)। खण्डहर में ही अभियुक्त सईद के पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक अदद देशी रिवाल्वर खराब स्थिति में, 4,200/- रू0 अवैध शस्त्र बिक्री के व अर्धनिर्मित असलहे तथा असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह जो मोटर साईकिलें बरामद हैं वह चोरी की है तथा इसी से हम लोग अवैध असलहों को बेंचने का कार्य करते हैं। *पंजीकृत अभियोगः-* 01. मु0अ0सं0- 271/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम उपरोक्त पांचो अभियुक्त। 02. मु0अ0सं0- 272/19 धारा 7/8/27 आम्र्स एक्ट उपरोक्त पांचो अभियुक्त। 03. मु0अ0सं0- 273/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम फईम। 04. मु0अ0सं0- 274/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम मो0 सराफत। 05. मु0अ0सं0- 275/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम आजम। 06. मु0अ0सं0- 276/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम इसरार। 07. मु0अ0सं0- 277/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम सईद। *पुलिस टीमः-* प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उ0नि0 अजय कुमार, उ0नि0 अजय कुमार सिंह, उ0नि0 अनुज यादव, उ0नि0 राधेश्याम, मु0आ0 अरबिन्द कुमार, मु0आ0 अनन्त तिवारी, आरक्षी श्याम बाबू, आरक्षी राज कुमार राय, आरक्षी राहुल पाण्डेय, आरक्षी मंगल प्रसाद, आरक्षी चन्दन यादव, आरक्षी विकास यादव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।