लखनऊ।आजकल विश्व में हर क्षेत्र में बढ़ता प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के रूप में आपदाएँ पृथ्वी पर ऐसे ही बढ़ती रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी से जीव-जन्तु व वनस्पति का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से लड़ने की पहल करते हुए महिलाओं ने वृक्षारोपण कर पौधों को बचाए रखने के लिए ,उन्हें राखी बांधकर आजीवन अपने लगाए पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया! बढ़ते वायु जल और भूमि प्रदूषण को कम करने का एकमात्र विकल्प ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण कर उन्हें आने वाली पीढ़ी के लिए देना ही मनुष्य का सर्वोत्तम कर्तव्य है|साऊथ सिटी EWS कालोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में 6 साल की बच्ची सानवी सिंह ने वृक्षारोपण किया तथा वृक्ष को राखी बांधा और अपनी तोतली आवाज में सबसे कहा कि मैं इसे रोज पानी डालने आया करूंगी सानवी सिंह ने यह करके सबका मन मोह लिया। वृक्षारोपण में रीना त्रिपाठी, अवधेश कुमार सिंह, तारा देवी, उषा सिंह, रथी शर्मा ,रितिका, सानवी सिंह, रेनू श्रीवास्तव, निशी वर्मा सहित सेक्टर ई के निवासियों ने भाग लिया| पौधारोपण कर उन्हें राखी बांधकर सदैव तथा भावी वृक्ष बनने तक उनकी रक्षा करने का संकल्प भी लिया!