बड़ी खबर

भ्रष्ट थानाध्यक्षों पर सीएम योगी सख्त, तत्काल हटाने के दिए निर्देश, कार्यप्रणाली पर जताया असंतोष

●मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में दिए निर्देश।
●शौचालय निर्माण में ओवर रिपोर्टिंग करने वाले डीएम से जवाब तलब।
●जन समस्याओं के निस्तारण में देरी पर जताई नाराजगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट थानाध्यक्षों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। एक ही थाने में लंबे समय से तैनात पुलिस कर्मियों को उन्होंने तुरंत स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने शौचालय निर्माण में ओवर रिपोर्टिंग करने वाले डीएम को कारण बताओ नोटिस देने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर बर्खास्त करने को कहा है।
उन्होंने प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, लखनऊ तथा चित्रकूट मंडल में समस्या समाधान पर असंतोष जताया। महोबा, प्रतापगढ़, खीरी, श्रावस्ती और कानपुर देहात की स्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की। सीएम ने संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों को तत्काल स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।