बेसिक शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र
प्रेस विज्ञप्ति 31.08.2019
प्रेरणा ऐप के माध्यम से सेल्फी द्वारा अटेन्डेन्स मांगे जाने के विरोध में बेसिक शिक्षक लामबन्द: सांसद कौशल किशोर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर महिला शिक्षकों के लिए सेल्फी प्रक्रिया वापस कराने की मांग की:
बेसिक शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र द्वारा आयोजित बेसिक शिक्षकों की आम सभा मंे आज मोहन लाल गंज के सांसद कौशल किशोर ने शिक्षकों का समर्थन करते हुए ऐलान किया कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से बात कर शिक्षकों के लिए प्रेरणा ऐप के माध्यम से सेल्फी द्वारा अटेन्डेन्स दिये जाने की प्रक्रिया वापस कराने की मांग करेगें। आज की आम सभा में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से शिक्षक एकत्रित हुए।
सभा में मुख्य वक्ता सांसद कौशल किशोर ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए घोषणा की कि वे इस बावत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से वार्ता कर सेल्फी प्रक्रिया वापस कराये जाने की मांग रखेगें। कौशल किशोर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केवल बेसिक शिक्षकों पर इस प्रकार सेल्फी प्रक्रिया थोपना किसी भी प्रकार उचित नहीं है। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके हर संघर्ष में वे उनका सहयोग करेंगे।
शिक्षकों ने सेल्फी द्वारा अटेन्डेन्स दिये जाने की प्रक्रिया को निजता का हनन बताते हुए इस प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करने का संकल्प व्यक्त किया और एक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश द्विवेदी से मांग की कि शिक्षकों विशेषतया महिला शिक्षकों की निजता और मान सम्मान को देखते हुए सेल्फी के माध्यम से अटेन्डेन्स दिये जाने की बाध्यता समाप्त की जानी चाहिए।
आज की सभा में सर्वजन हिताय संरक्षण समिति, उप्र प्राथमिक शिक्षा संघ और विशिष्ट बीटीसी वेल्फेयर एसोशियेशन के प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बी एस गांधी, रीना त्रिपाठी, अनिल सिंह, रेखा शुक्ला, निशा सिंह, यशपाल सैनी, विक्रमादित्य तिवारी, रमेश शुक्ला, राम प्रकाश साहू, संतोष तिवारी, शालिनी मिश्रा, रचना पाण्डेय, शशि प्रभा, विनीत सिंह ने मुख्यतया आम सभा को सम्बोधित करते हुए सेल्फी प्रक्रिया का जोरदार विरोध किया।
बेसिक शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने इस मामले में मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री से अपील की है कि वे बेसिक शिक्षकों पर भरोसा रखते हुए सेल्फी की प्रक्रिया वापस लें अन्यथा की स्थिति में संघर्ष समिति को संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान करने हेतु मजबूर होना पड़ेगा।

शैलेन्द्र दुबे
अध्यक्ष
09415006225