थाना प्रभारी सरायममरेज भरत कुमार न दिखाते तत्परता तो चली जाती अपहृत डॉक्टर की जान



प्रतापपुर।फूलपुर क्षेत्र के ग्राम गडौर निवासी डॉ मानवेन्द्र यादव जो कि सरायममरेज के अंतर्गत कटेहरी क्षेत्र में क्लिनिक चलाते हैं का 16/07/2021 को करीब सुबह 11 बजे उसकी क्लिनिक से उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह क्लिनिक में मरीज देखने के बाद अकेले बैठा था,अपहरण की जानकारी आसपास के लोगों ने जब डॉ के पिता को दी तो वो बदहवास से भागकर थाने पहुंचे,उस समय थाना सरायममरेज में पीस कमेटी की मीटिंग चल रही थी,अपहरण की घटना सुनकर थाना प्रभारी भरत कुमार ने मौके की नजाकत समझ कर तत्काल दल बल के साथ अपहृत को खोजने निकले,अपहृत के मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर थाना प्रभारी निरन्तर आरोपियों की लोकेशन ट्रेक कर उस जगह पहुंचते जहां जहां उक्त की लोकेशन मिलती,पहले लोकेशन मछलीशहर और फिर पंवारा की मिली पुलिस बल ने लास्ट लोकेशन को ट्रैक कर आरोपियों को पंवारा के पास जंगल मे धर दबोचा और आरोपियों को उस ऐन मौके पर तब पकड़ा जब आरोपी अपहृत डॉ को जान से मारने जा रहे थे,लेकिन थाना प्रभारी की तत्परता के कारण अपहृत को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा कर उसकी जान बचा ली।उक्त प्रकरण में आरोपियों पकड़कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही की गई।इस संदर्भ में थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे पुलिस कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का साफ आदेश है कि अपराध के संदर्भ में जीरो टॉलरेंस की नीति का सख्ती से थाना स्तर पर पालन हो।उनके दिशा निर्देशन में सर्कल अधिकारी हण्डिया सन्तोष सिंह के मार्गदर्शन में माफ़ियायों और अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।हमारा पूर्ण प्रयास अपराध का स्तर शून्य करना है