गोपीगंज नगर में रविवार को स्थानीय लोगों ने बंगला देश के बॉर्डर से बाघा बॉर्डर तक कि सायकिल यात्रा पर निकले युवक के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। बताते चलें संदीप कुमार चट्टोपाध्याय निवासी 23/1, रामनवमी तौला लेन,वाली, हावड़ा (कोलकाता) निवासी जो 2300 किलोमीटर की सायकिल यात्रा को 1 महीने में पूर्ण करने का उद्देश्य लेकर बांग्लादेश बॉर्डर से बाघा बॉर्डर अमृतसर के लिए निकला है संदीप कुमार चट्टोपाध्याय ने बताया कि 15 अक्टूबर को वह बांग्लादेश बॉर्डर से देश प्रेम जिसमें बॉर्डरों पर बराबर एक देश दूसरे देश का दुश्मन बन कर गोलियों को चला रहे हैं जो दुखद है उसी बात को लेकर वह एक बॉर्डर से दूसरे बॉर्डर तक पहुंचकर सेना के जवानों में प्रेम और सद्भावना को जागृत करने का उद्देश्य लेकर निकला है। इसके पूर्व भी युवक कई यात्राएं कई अन्य उद्देश्यों को लेकर कर चुका है बताया कि सन 2005 में वह नार्थ बंगाल साइकिल से पहली बार घूमने निकला था उसी समय उसकी इच्छा जागृत हो गई कि पूरे देश का भ्रमण साइकिल से ही करेगा और लोगों के बीच व्याप्त कई प्रकार की समस्याओं के मिशन को लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक कर समाज व देश के प्रति प्रेम व सद्भावना के लिए जागरूक करेगा।