प्रतापपुर। विकास खंड के निवासी स्क्रिप्ट राइटर धीरज मिश्रा जिन्होंने बायोपिक फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई हैं जल्द ही उनकी ग़ालिब और दीनदयाल एक युगपुरुष जैसी फिल्में रिलीज पर हैं ।रमेश सिप्पी फिल्मी जगत के साथ टीवी जगत में भी अपनी अहम पहचान रखते हैं फिल्मों में जहाँ उन्होंने शोले ,शान सीता और गीता जैसी हिट फिल्में बनाई तो वही उन्होंने दूरदर्शन के लिए कालजयी धारावाहिक बुनियाद का निर्माण और निर्देशन किया ये बात 1986 की थी अब रमेश सिप्पी एक बार फिर तैयार हैं अपने धारावाहिक कोपा के साथ जिसके निर्माण में उनकी पत्नी और अभिनेत्री किरण जुनेजा ने भी भरपूर साथ दिया है । आसाम की पृष्ठभूमि पर रची गयी इस धारावाहिक की कहानी धीरज मिश्रा ने लिखी हैं। बतौर धीरज मिश्रा वो सिप्पी साहब और किरण जुनेजा से गोआ फ़िल्म बाजार में मिलें और मुंबई में आने पर उन्होंने कोपा की कहानी बताई और रमेश सिप्पी और किरण जुनेजा के साथ लंबी बैठकों के बाद पटकथा तैयार की गई । धीरज के लिए इस धारावाहिक के लिखना गर्व की बात है क्योंकि इसके निर्माता रमेश सिप्पी हैं जिन्होंने मनोरंजन जगत को एक अलग आयाम दिया ।

किरण जुनेजा इस कोपा में नायिका की माँ की भूमिका में हैं । धारावाहिक की शूटिंग मुंबई और आसाम में की गई हैं इसका प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल नेटवर्क पर शाम साढ़े छः बजे शुरू हो चुका हैं। धीरज मिश्रा की पत्नी यशोमति देवी भी लेखिका है उनके साथ कई धारावाहिकों में लेखन का कार्य कर चुकी हैं इस साल धीरज का तीसरा धारावाहिक जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर हो रहा हैं इसके पहले उनका धारावाहिक मेरे मन की कस्तूरी और कहानी वीर क्रांतिकारियों की का प्रसारण हो चुका हैं।