प्रयागराज।वीरांगना क्लब प्रयागराज के तत्वावधान में एक वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के परिपेक्ष में हिंदुस्तानी अकादमी सभागार प्रयागराज में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं बालिकाओं तथा पति-पत्नी युगल लोगों के बीच में धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर आनंद त्रिपाठी ने किया संचालन श्रीमती स्नेह लता ,पूनम सिंह ,प्रीति सिंह व आशा ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती कविता यादव त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ स्नेह सुधा, संध्या सिंह ,अमिता श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव डॉक्टर शानू केसरवानी ,माया द्विवेदी ,नीलम चौरसिया, श्याम सुंदर सिंह पटेल, उमंग अग्रवाल ,मधु अस्थाना, सुषमा रस्तोगी, सुनील चड्ढा ,सीमा अरोरा, मधु कक्कड़ ,डॉ अंजू पांडे ,मधु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात सभी अतिथियों का मंच से स्वागत चंदन टीका लगाते हुए माला पहनाकर स्मृति चिन्ह वह अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया वीरांगना क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंजू जौहरी ने सभी का स्वागत करते हुए वीरांगना क्लब की उपलब्धियां तथा कार्यों की जानकारी दिया जिस पर सभी लोगों ने तालियां बजाकर उनका धन्यवाद किया संस्कृत कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चे व बच्चियों ने इंद्रधनुषी छटा बिखेरते हुए गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किए जो बहुत ही सराहनीय रहा और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और ढेर सारी तालियां बटोरी कार्यक्रम के दौरान पति पत्नी का मंच में कुछ क्रियाकलाप व नृत्य प्रस्तुति हुई जो बहुत ही सराहनीय रहा और लोगों ने पहली बार इस प्रकार का आयोजन देखा और उसकी प्रशंसा किया।


 

मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित श्रीमती कविता यादव त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा की वीरांगना क्लब महिला सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं शिक्षित कर रहे हैं और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत रहती हैं सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दिया

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित श्रीमती स्नेह सुधा प्रवक्ता जीआईसी के पी कॉलेज ने कहा की वीरांगना क्लब के जो भी कार्यक्रम होते हैं वह प्रेरणादायक व शिक्षा प्रद होते महिलाओं को इस संस्था के साथ जुड़कर शिक्षित संस्कारित व स्वावलंबी बनने का प्रयास करना चाहिए संस्था के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया पति-पत्नी युगल नृत्य क्रियाकलापों में भी उन्हें स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की अंत में कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती पूनम सिंह ने किया और सु मधुर जलपान के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

मानवाधिकार मीडिया पूनम चौरसिया की रिपोर्ट