एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कांवरियों की सेवा के लिए लगाया कैंप


धनूपुर। मंगलवार को सावन तेरस पर्व पर हिन्दू आस्था के पवित्र सांस्कृतिक पर्व के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले पंडित अशोक मिश्रा के सहयोग से सिरसा- जगदीशपुर मार्ग पर हरीपुर मिश्रपुर गांव में कुंदौरा मंदिर पर जाने पर श्रद्धालुओं हेतु जलपान की व्यवस्था किया।तेरस पर जल चढ़ाने वाले कांवरियों एवं श्रद्धालुओं हेतु एबीवीपी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने कैंप लगाकर शीतल पेय जल व सरबत पिलाया। अशोक मिश्रा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को सेवा नीति के माध्यम से करना इस मुहावरे को चरितार्थ करना है। मौके पर उपस्थित एबीवीपी के सह संयोजक प्रयाग शिवकुमार तिवारी तेजस्वी, विवेक मिश्रा स्वामीज जिला सोशल मीडिया प्रमुख, सुमित तिवारी, राममिलन मिश्र, रजनीश, अनिल, हरिश्चंद्र, जितेंद्र, विपिन पांडेय, सुभाष मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, मौजीलाल मिश्र, सभाजीत, धीरज मिश्र, टीलू तिवारी, सुनील शर्मा, उत्सव, हनु मिश्र, शिवम तिवारी, सुनील मिश्र, वकील तिवारी, राजेन्द्र मिश्र आदि कार्यकर्ताओं व सामाजिक लोगों ने कुंदौरा महादेव मंदिर पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा किया।