प्रयागराज।झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं अब निर्णय आपके हाथ में है शिक्षकों का भविष्य अब तक सुरक्षित रहा है जमीन से आसमान तक तमाम उपलब्धियां अर्जित हुई है किन किन संघर्षों से अर्जित हुई है आप सभी जानते है परन्तु किन हाँथो में उपलब्धियां सुरक्षित रहेगी  यह भी आपको तय करना होगा किसी भी राजनैतिक दल का विधायक स्वतंन्त्र रूप से सरकार के सामने शिक्षकों की पैरवी कभी नही कर सकता वह बंधा होता है उसे अपने दल के दिशा-निर्देशो का पालन करना जरूरी होता है। शिक्षक दल का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति ही शिक्षकों की धरातलीय समस्याओं को जानेगा, समझेगा और सदन में निर्भीकता से शिक्षकों की पैरवी करेगा उनकी समस्याओं को सदन मे सरकार के सामने उठायेगा जैसा कि हमारे माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी जी करते चले आ रहे है और यही कारण है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने त्रिपाठी जी को प्रलोभन देकर अपना बनाना चाहा किन्तु उन्होंने प्रलोभन को ठुकराकर शिक्षकों के हित मे जो कदम उठाया है वह वंदनीय है अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसकी रक्षा करे जिससे सरकार के सामने सदन में शिक्षकों की आवाज गूंजती रहे सरकार के मनमानीपन पर अंकुश लगाया जा सके और अपनी उपलब्धियों की रक्षा की जा सके निर्णय आप सबको करना है कि लगाम सरकार के हाँथ में  सौंपनी है या खुद अपने हाँथो मे रखनी है। शिक्षकों को अनसुना करने वाली सरकार को करारा जवाब देने के लिये उ प्र मा शि संघ मेरठ की अपील है कि कल 30 जनवरी को माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी जी के नाम के सामने 1 लिखकर भारी से भारी जीत दिलाने का कष्ट करे।

निवेदक :---

केडी शुक्ला

निवासी चनेथू जंघई प्रयागराज, मीडिया प्रभारी उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ मेरठ