उप स्वास्थ्य केन्द्र चनेथू अव्यवस्था का शिकार

जंघई (प्रयागराज)।प्रतापपुर क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र चनेथू की स्थापना 1995 में लाखों की लागत से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया था।लेकिन देखरेख के अभाव में स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जीर्ण शीर्ण हो गई है परिसर की दीवार बाऊंड्रीवाल टूट गई है गंदगी का अंबार है हैंडपंप कई महिनों से खराब है घास उग आई है शौचालय में गंदगी है।स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहता है यहाँ तैनात एक एएनएम एवं एक सहायिका हफ्ते में एक दिन स्वास्थ्य केंद्र का ताला खोलती है और केवल बच्चों को टीका ही लगता है और रोगों की दवा या इलाज नहीं होता। दवा स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिलता दवा बाजार में लेने के लिए लिखा जाता है डिलीवरी प्राइवेट अस्पताल में कराई जाती है कमीशन के आधार पर जिससे क्षेत्र के चनेथू महरछा चंपापुर, हरीपुरपट्टी, अनुवां, भेलखा आदि के ग्रामीणों को उप स्वास्थ्य केंद्र चनेथू का लाभ नहीं मिल पा रहा है।कई बार इस विषय में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया जिससे ग्रामीण निराशा में है क्योंकि समुचित इलाज के लिए ग्रामीणों को दूर फूलपुर, हंडिया, प्रयागराज जाकर इलाज करवाना पड़ रहा है।