जंघई। महाशिवरात्रि पर चनेथू चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर अभिषेक किया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शिव भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए और शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी चढ़ाकर अभिषेक किया। शिवजी को प्रिय भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल चढ़ाए गए। धूपबत्ती और घी के दीपक जलाकर आरती उतारी गई। मंदिर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं मंदिर के संस्थापक शिवशंकर बबलू दुबे ने विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर स्वामी महेशानंद महाराज, महंत मोहिनानंद गिरी जूना अखाड़ा, पंडित रुद्राक्ष महाराज व्यास, कमलाशंकर दुबे, संजय दुबे, मातादीन उपाध्याय, सचिन पाठक, कुंदन दुबे, शशिकांत मिश्रा, सुनील मिश्रा, धीरज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।