जंघई। श्री हरिहर धाम कुंदौरा में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोर से ही भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पुण्य लाभ की प्राप्ति की। जिसमें सभी शिव भक्तों ने दुध, दही, रोरी, अक्षत, फल फूल, मिष्ठान, भांग, धतूरा चढ़ाकर जलाभिषेक किया। शिव की आराधना अत्यंत सुखदाई होता है देवो के देव महादेव तो अवघढ़दानी है शिव की आराधना सभी भक्तों ने किया।महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों में भोर से ही बेल पत्र, दूध, दही, अक्षत, मधु, रोरी, रक्षा,मिठाई के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ना शुरू हो गया और यह क्रम दिनभर चलता रहा।कुंदौरा धाम में विशाल मेले का आयोजन हुआ एवं मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएचओ सरायममरेज योगेश सिंह द्वारा व्यापक व्यवस्था किया गया था दर्जनों महिला पुरुष के कांस्टेबल, होमगार्ड्स मेला क्षेत्र में तैनात रहे।सर्व धर्म समन्वय समिति हरिहर धाम कुंदौरा महादेव के प्रबंधक विजय बहादुर यादव, अध्यक्ष जवाहर लाल गोंड हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, भोला नाथ यादव, सत्येन्द्र पांडेय, आशाराम गोंड, रमन टाईगर शेषधर तिवारी, शुभम तिवारी, खन्ना यादव, मैकुलाल गोंड लालबहादुर स्वतंत्र सहित तमाम लोग मेले की व्यवस्था में लगे रहे।