जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिठुवां में बुधवार रात्रि में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी कर लिया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अजीत द्विवेदी एवं प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह विद्यालय के नजदीक के दुकानदार बुधिराम प्रजापति ने फोन द्वारा सूचित किया कि विद्यालय में चोरी हो गई है। विद्यालय पहुंचने पर देखा गया तो विद्यालय का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। 


चोरी हुए सामानों में डीवीआर बी चैनल, एंप्लीफायर, इनबिल्ड माइक, दो सोलर पैनल, यूपीएस बैटरी तथा अन्य सामानों की चोरी हो गई है विद्यालय स्टाफ के अनुसार करीब डेढ़ लाख का सामान चोरी हुआ है। प्रधानाध्यापक द्वारा एसएचओ सरायममरेज को प्रार्थना पत्र देकर चोरी का खुलासा करने की मांग किया गया है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। चोरी की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर को दे दी गई है। इस अवसर पर दिलीप कुमार मौर्य, लल्लू राम, छेदीलाल, मो. नईम अंसारी, बेचनराम, रीशू मौर्या, नीरज प्रजापति, आनंद मौर्या, रोहित मौर्या, देवराज, इरफान, साहेबलाल प्रधान, रामसागर, अमर बहादुर, रेखा कुशवाहा, भंवर सिंह सहायक अध्यापक मौजूद रहे।