जंघई। होली रंगों की मस्ती और हुड़दंग का त्योहार है जंघई में होली खेलने वालों पर कुछ ऐसा सुरूर सवार होता है की लोग रंग लगाते-लगाते एक दूसरे का कपड़ा ही फाड़ देते है। लेकिन होली की मस्ती देखिये की लोग इसका जरा भी बुरा नहीं मानते और उसके बाद शुरू होता है डीजे की धुनों पर नाचने का सिलसिला जो नानस्टाप चलता रहता है जिसमें बाजार एवं आसपास गांव के नौजवान युवा पहुंचकर होली का त्योहार बढ़ चढ़ कर मनाते हैं तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लुत्फ उठाया जाता है और अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दिया गया। चौकी इंचार्ज जंघई संजय मौर्य एवं चौकी के समस्त स्टाफ द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दिन जंघई बाजार एवं चौकी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आवागमन करते हुए निगरानी करते रहे।