जंघई। सरायममरेज थाना में एसएचओ सरायममरेज योगेश प्रताप सिंह ने जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ एक बैठक करके एक जुलाई से लागू तीन नये आपराधिक कानून के संबंध में जागरूक कर विस्तार से कानून के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया नये कानून में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम आपराधिक न्याय प्रणाली को अधिक सुलभ, जवाबदेह, भरोसेमंद एवं न्याय प्रेरित बनाने का अद्भुत प्रयास है। 

इन तीनों कानून के तहत जीरो एफआईआर ऑनलाइन शिकायत एवं इलेक्ट्रोनिक माध्यम से समन समेत सभी प्रकार के जघन्य अपराधों में घटनास्थल की वीडियोग्राफी की जाएगी, ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सके। नया कानून लागू होने से हर तबके के लोगों को कम समय में पूर्ण इंसाफ मिलेगी।इस अवसर पर सरायममरेज के समस्त उपनिरीक्षक, समस्त पुरुष महिला कांस्टेबल एवं क्षेत्र के प्रधानगण, क्षेत्रवासी मौजूद रहे।