जंघई।प्रधान मीरपुर अनिल शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला अपने बड़े भाई का इलाज कराने मुंबई गये थे उनके भाई को कैंसर हो गया था, जहां इलाज के दौरान 25 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई। क्रिया कर्म करने हेतु अनिल शुक्ला सोमवार को मुंबई से सुपरफास्ट ट्रेन पकड़ कर मंगलवार सुबह जंघई स्टेशन पहुंचें, प्रधान अपनी मारुति 800 से अपने घर मीरपुर जा रहे थे कि चौका में खड़ी सूमो गाड़ी जिसमें मजिस्ट्रेट उड़न दस्ता लिखा हुआ था। उसमें बैठे एडीओ पंचायत प्रतापपुर आदित्य कुमार ने प्रधान की गाड़ी रोकी और तलाशी लिया। प्रधान अनिल शुक्ला ने बताया कि भाई के क्रिया कर्म हेतु दो लाख रुपए मुंबई से घर लेकर जा रहे थे, उसमें से सभी पैसे को मजिस्ट्रेट का रौब दिखाते हुए आदित्य कुमार ने रख लिया प्रधान कहते रहे कि मेरे भाई की तेरहवीं 6 अप्रैल को है उसी के लिए यह पैसा है लेकिन वह नहीं माने, अंततः प्रधान द्वारा काफी अनुनय विनय करने के बाद 2 लाख में 50 हजार रख लिया और डेढ़ लाख वापस करके तब छोड़ा।अनिल शुक्ला ने दर्जनों प्रधानों के संघ सरायममरेज एसएचओ योगेश सिंह को प्रार्थना पत्र दिया है कि एडीओ पंचायत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई किया जाए। इस संदर्भ में एडीओ पंचायत से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वाशरूम का बहाना बनाकर मोबाइल दूसरे को पकड़ा दिया फिर मोबाइल बंद कर लिया। खंड विकास अधिकारी प्रतापपुर ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है पीड़ित प्रधान को बुलाया हूं दोनों पक्षों की बात सुनकर विधिक कार्रवाई होगी, एसएचओ सरायममरेज ने कहा है कि प्रधान की तहरीर मिली है, एडीओ पंचायत को भी सूचित करके सरायममरेज में अपना पक्ष रखने हेतु बुलाया गया है दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।