जंघई।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र पूर्व विधायक एवं भदोही लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस, समाजवादी पार्टी एवं तृणमूल कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी गुरुवार रात्रि में महुवापुर, चंपापुर गांव में प्रदीप कुमार गोली दुबे, बाबुल दुबे के निवास पर आयोजित त्रयोदशाह कार्यक्रम में पहुंचें एवं दिवंगत ओमलता लोलारख दुबे की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया और श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि भदोही लोकसभा क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित रह गये हैं। रोजगार, शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय हेतु लोगों को घर परिवार छोड़कर महानगरों में जाना पड़ता है। मैं आप लोगों के समक्ष प्रत्याशी के रूप में आया हूं आप लोगों ने सहयोग आशीर्वाद दिया तो भदोही लोकसभा क्षेत्र का सर्वाधिक सर्वांगीण चहुंमुखी विकास करूंगा। क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, नौकरी हेतु संस्थाओं की स्थापना किया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिले इसका क्रियान्वयन होगा आम जनमानस सीधा अपने सांसद से जुड़कर विकास कार्य करवाएंगे। 

भदोही लोकसभा चुनाव क्षेत्र के पांचों विधानसभा प्रतापपुर, हंडिया, भदोही, ज्ञानपुर, औराई क्षेत्र के लोग मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह हैं, आप लोगों के समक्ष निष्पक्ष, निष्ठावान होकर रहूंगा। भदोही लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु आप लोग मुझे मतदान करें और सांसद बनाकर दिल्ली भेजने की जिम्मेदारी आप लोगों की है और सांसद बनने के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण चहुंमुखी विकास करना मेरा नैतिक दायित्व है।इस अवसर पर हिंद सितारे दुबे, सुरेश चंद्र दुबे, लालमणि दुबे, विनोद दुबे, नंदलाल दुबे, दिनेश दुबे, ब्रह्मा तिवारी, गरुण पांडेय, संदीप शुक्ला, चंदन शुक्ला, मुकेश तिवारी, नन्हें मिश्रा, अशोक पांडेय, बच्चन मिश्रा, विनय मिश्रा, डॉ परवेज, शुभम पांडेय, आशीष तिवारी, आफताब आलम, गुड्डू सिंह, आनंद पांडेय, दिलीप दुबे, हरिशचंद्र शुक्ला, मुकेश शुक्ला, गणेश दुबे, आफताब आलम, नीरज गौड़, पवन गौड़, नीरज तिवारी, प्रभाकर, आशुतोष, संतोष, दिलीप, सतीश, आकाश, सौरभ, हिमांशू, अभिषेक, गौरव, सुधांशू, भावेश, सनी, रचित, रुद्र, कमल, वैभव, यश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।